Bio |
डॉ विकास सिंह भारतीय दर्शन के अध्येता हैं. इन्होंने अद्वैत वेदांत में पी. एचडी. की उपाधि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दर्शन एवं धर्म विभाग से प्राप्त की है । योग में परास्नातक डिप्लोमा के अतिरिक्त इन्होंने दर्शनशास्त्र और योग विषयों में राष्ट्रिय पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण की है । ये भारतीय दार्शनिक अनुसन्धान परिषद के जूनियर रिसर्च फेलो भी रहे हैं । ये भारतीय ज्ञान परंपरा के अध्ययन-अध्यापन एवम निद्धिध्यासन में लगे हुए हैं, इससे पूर्व इन्होने रांची विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र पढ़ाया हैं। यौगिक परामर्श सत्र (कॉउन्सिलिंग शेसन ),यौगिक मस्तिष्क प्रशिक्षण कार्यक्रम (ब्रेन ट्रेनिंग प्रोग्राम), और स्पेशल ट्रेनिंग फॉर रिलैक्सेशन का निर्माण किया है । योग-ध्यान के शिविरों का सञ्चालन करते रहे हैं वर्तमान में सेंटर फॉर इंडिक स्टडीज, इंडस विश्वविद्यालय,अहमदाबाद में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं ।
|